नई दिल्ली, जुलाई 30 -- आप भले ही अपनी पत्नी से कितना भी प्यार क्यों ना करते हों, अच्छी शॉपिंग से लेकर उनके फेवरेट रेस्त्रां में लंच और डिनर करवाने तक का ख्याल रखते हों, लेकिन आपने अगर उनसे जुड़ी इन 5 बातों को लेकर थोड़ी सी भी लापरवाही बरती तो आप अनजाने में उन्हें सेहत से जुड़ी इन 5 बड़ी समस्याओं की तरफ धकेल रहे होते हैं। जी हां, हाल ही में सेलिब्रिटी हार्मोन कोच पूर्णिमा पेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके इस चौंकाने वाली सच्चाई के बारे में बात की है। पूर्णिमा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसे ये मामूली सी लगने वाली लापरवाहियां, असल में महिलाओं की सेहत के लिए एक साइलेंट अटैक की तरह काम करती हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या हैं पुरुषों की ये 5 बड़ी लापरवाहियां।पुरुषों की ये 5 बड़ी लापरवाहियां महिलाओं की सेहत के लिए ...