नई दिल्ली, जनवरी 10 -- रानी मुखर्जी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अदाकारा हैं। उन्होंने बहुत सी फिल्मों में काम किया है। अलग-अलग रोल्स निभाए हैं। रानी मुखर्जी का एक किरदार जो फैंस को काफी पसंद है वो है शिवानी शिवाजी रॉय का। रानी मुखर्जी अपने इस किरदार के साथ वापसी करने जा रही हैं। रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। पहले ये फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये फिल्म 30 जनवरी को ही रिलीज होगी। मर्दानी 3 की बात करें तो यह फिल्म साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी का तीसरा पार्ट होगा। साल 2014 के बाद साल 2019 में मर्दानी 2 रिलीज हुई थी। अब फिल्म का पार्ट 3 रिलीज होने वाला है। मर्दानी पार्ट 3 में भी रानी मुखर्जी कॉप की भूमिका में नजर आएंगी।यशराज फिल्म्स ने पोस्टर शेयर कर क्या लिखा? यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्...