इंदौर, जून 16 -- राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो ट्रैकिंग के दौरान का है, जिसमें मर्डर से पहले राजा और सोनम चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। सामने आ रहे नए वीडियो पर राजा के भाई ने आशंका जताते हुए बड़ा बयान दिया है। इसके अलावा उन्होंने मेघालय पुलिस द्वारा नार्को टेस्ट कराए जाने की बात पर कहा कि केवल सोनम या राज के बजाय और लोगों का भी टेस्ट होना चाहिए। इंदौर में राजा रघुवंशी के घर उनकी तेरहवीं की रस्म के दौरान उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि सोनम के साथ ही उसके माता-पिता, उसके भाई गोविंद और उसकी भाभी का भी नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस की जांच पर संतोष भी जताया। राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने कहा कि हमारा परिव...