नई दिल्ली, जुलाई 21 -- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान रियल लाइफ कहानी को पर्दे पर लाने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान मेघालय के चर्चित और सनसनीखेज राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। याद दिला दें, यह वही मामला है, जिसमें सोनम रघुवंशी पर शादी के कुछ ही दिन बाद हनीमून ट्रिप के दौरान अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा था। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खुद इस केस की हर अपडेट और डिटेल्स करीब से फॉलो कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अपने प्रोडक्शन से जुड़े करीबियों के साथ लगातार इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं और इस केस के आधार पर एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म डेवलप कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक आमिर खान या उनकी प्रोडक्शन कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इंडस्ट्री से जुडे सू...