नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- मर्डर गर्ल मल्लिका शेरावत तो याद होंगी। 24 अक्टूबर को अपना 49वां जन्मदिन मना रही मल्लिका वीगन डाइट को फॉलो करती हैं। अपनी परफेक्ट और टोंड फिगर के लिए वो वीगन डाइट को फॉलो करती हैं। और वीगन डाइट में भी अलग तरह के फूड्स और कूजिंस के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं। मल्लिका शेरावत ने खुद शेयर की है अपनी डाइट।मल्लिका शेरावत ने शेयर की डाइट मल्लिका शेरावत की डाइट में फ्रेश फ्रूट, ग्रीन सलाद,एवाकॉडो और थाई ग्रीन करी शामिल रहती है। एनिमल प्रोडक्ट्स और डेयरी को वो पूरी तरह से अवॉएड करती हैं। अगस्त 2020 को बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया था कि वो वीगन हैं और किसी भी तरह का एनिमल प्रोडक्ट और डेयरी प्रोडक्ट नहीं खातीं। इसका मतलब है कि नो दूध, नो लस्सी, नो पनीर, नो चीज। मेरे ब्रेकफास्ट में काफी सारे फ्रेश फ्र...