बगहा, जनवरी 5 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत गंडक पार के धनहा थाना के फरार नामजद अभियुक्तों के घर रविवार को इश्तहार चिपकाया गया। इश्तहार चिपकाने पुलिस ढोल नगाड़े के साथ पहुंची थी। पुलिस की लगातार दबिश के बावजूद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। न्यायालय के आदेश के आलोक में इश्तहार चिपकाया गया है। एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के दौनहा नौका टोला गांव में पहुंचकर सभी आरोपियों के घरों पर ढोलझ्रनगाड़े के साथ इश्तेहार चस्पाया। जिन अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पाया गया है उनमें छोटे लाल पासी, रामअशीष पासी, आनंद पासी, प्रियंका देवी, पूनम देवी, नर्मिला देवी शामिल हैं। पुलिस ने सभी फरार अभियुक्तों को न्यायालय में हाजिर होने का नर्दिेश दिया है। नर्धिारित समय तक हाजिर नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध कुर्कीझ्रजप्ती ...