नई दिल्ली, अगस्त 3 -- रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र के कुदलौंग में जमीन मालिक की हत्या करने पहुंचे अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। हालांकि इस घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। घटना शुक्रवार रात की है। इस मामले में विधानसभा थाना में हरिश और एजाजउल्लाह समेत अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार विवाद में ही जमीन मालिक की हत्या की अपराधियों ने योजना बनायी थी।दोनों ओर से एक दर्जन राउंड हुई फायरिंग नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार की शाम एक व्यवसायी की हत्या होने की गुप्त सूचना मिली। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। जिसमें नगड़ी ...