संतकबीरनगर, अगस्त 13 -- संतकबीरनगर, हिटी। जनपद में मर्ज हो चुके 105 विद्यालयों को अब बाल वाटिका के रूप में विकसित कर दिया गया है। इन विद्यालयों में 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच आजादी का जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालयों के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। इनके देख-रेख में विविध आयोजन कराए जाएंगे। इस आयोजन के फोटो हर रोज बीएसए को उपलब्ध कराया जाएगा। इन सभी विद्यालयों पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। जनपद में 50 से कम छात्र संख्या वाले 105 विद्यालय निकट के विद्यालय में मर्ज हो चुके हैं। यहां के शिक्षक और बच्चे अब मर्ज हुए विद्यालय में चले गए हैं। 105 विद्यालय भवन पूरी तरह खाली हो गए। इन भवनों को बाल वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। सभी बाल वाटिका पर 13, 14 और 15 अगस्त को...