साहिबगंज, जून 1 -- बोरियो, प्रतिनिधि। जिले में मर्ज होने के बाद दोबारा खुले 28 विद्यालयों में एमडीएम योजना शुरू होगी। इनमें आठ बोरियो प्रखंड के विद्यालय है। इस संबंध में डीएसई कुमार हर्ष ने संबंधित बीइइओ व बीपीओ को पत्र लिखकर एमडीएम संचालन के लिए आवश्यक कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डीएसई ने झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण (रांची) के निदेशक के आदेश पर पीएम पोषण योजना शक्ति निर्माण के संचालन के लिए मर्ज विद्यालयों में एमडीएम संचालन के लिए विद्यालयवार व छात्रवार वास्तविक उपस्थिति व वास्तविक उपस्थिति पर रसोईया का विवरणी गृष्मावकाश समाप्ति के अगले दिन उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण स्तर से राशि एवं चावल की आवंटन की मांग की जा सके। डीएसई ने बीइइओ व बीपीओ को यह भी निर्देश दिया है कि मर्ज विद्यालय भवन यदि...