मऊ, अगस्त 12 -- पहसा। शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर नवीन पर सोमवार को बाल वाटिका का शुभारंभ कराने गए खंड शिक्षा अधिकारी को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने विद्यालय का मर्ज निरस्त कर बच्चों का पठन-पाठन शुरू करने की मांग की है। रतनपुरा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छत्तरपुर का छात्र संख्या कम होने के कारण प्राथमिक विद्यालय कइयां के साथ मर्ज कर दिया गया। और बच्चों एवं अध्यापकों को प्रावि विद्यालय कइयां पर जाने का निर्देश दिया गया था। इससे अभिभावक काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को बंद विद्यालय में बाल वाटिका का शुभारंभ करने खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार और एआरपी शैलेश राय पहुंचे। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में विद्यालय में 55 बच्...