मथुरा, जुलाई 8 -- कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को निकटतम स्कूल में मर्ज करने की प्रक्रिया आदेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संगठनों को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर ने बताया कि प्रदेश के सभी बीएसए कार्यालयों पर होने वाले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ और विद्यालय कर्मचारियों द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को पूर्ण समर्थन दिया है। यह प्रदर्शन योगी सरकार द्वारा 5000 सरकारी विद्यालयों को बंद करने के जनविरोधी निर्णय के विरोध में हो रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों को चरणबद्ध रूप से बंद करने का निर्णय गरीब, ग्रामीण और वंचित वर्गों के बच्चों के लिए शिक्षा के दरवाज़े बंद करने जैसा है। यह न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन ह...