बिजनौर, अक्टूबर 13 -- नई शिक्षा नीति के तहत मर्जर के नाम पर स्कूलों को बन्द करने का प्रगतिशील रसोईया संगठन विरोध करते हुए प्रगतिशील रसोईया संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा। प्रगतिशील रसोईया संगठन द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत मर्जर के नाम पर स्कूलों को बंद करने का विरोध किया है। संगठन ने योजना को गरीब बच्चों से शिक्षा छीनने एवं निजी स्कूलों की लूट व बरोजगारी को बढ़ावा देने वाला करार देकर रोक लगाने की मांग की है। स्कूलों को बन्द करके क्लस्टर स्कूलों में मर्ज करने की योजना बच्चों खासकर गरीब लडकियो को स्कूल छोडने पर बाध्य कर देगी। योजना बच्चो के घर से एक किमी के दायरे में प्राथमिक स्कूल होने सम्बन्धी कानून का उल्लंघन बताते हुए कहा गया है कि भारी संख्या में स्कूल बन्द होने से शिक्षको तथा अन्य कर्मचारियो के पदों में ...