शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में मर्ज किए गए विद्यालयों को लेकर अमान्य रूप से दोबारा संचालन की सूचना पर बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और बीएसए को निर्देश दिए हैं कि ऐसे विद्यालयों में अब बालवाटिका चलाई जाएगी। निदेशक ने कहा कि यदि किसी मर्ज विद्यालय में अवैध रूप से स्कूल चलता पाया जाए तो तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। बीएसए दिव्या गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मर्ज विद्यालयों की सतत निगरानी करें और अवैध गतिविधियों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...