कानपुर, जुलाई 8 -- कानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला बेसिक अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में स्कूलों के मर्जर और हेडमास्टर पद को समाप्त करने के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन किया। सदस्यों ने बीएसए सुरजीत कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापित पत्र सौंपा। 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय और 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को विलय कर हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित किए जाने का विरोध किया। सदस्यों ने कहा कि मर्जर प्रक्रिया से छात्रों को दूरी की समस्या होने के साथ हजारों रसोइयों की सेवा समाप्त हो जाएगी। यहां जिलामंत्री जयवीर सिंह, अध्यक्ष वेदप्रकाश त्रिपाठी, संरक्षक राकेश बाबू पांडे, हेमराज सिंह गौर, राकेश तिवारी, अमिल समान, अरविंद शुक्ला, राज कुमार अग्निहोत्री, नरेंद्र द्विवेदी, प्...