गंगापार, जून 30 -- प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्राथमिक शिक्षक संघ मऊआइमा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक बीआरसी परिसर में हुई। इस दौरान विद्यालयों के मर्ज किए जाने के शासन के फैसले और प्रधानाध्यापकों के समायोजन की आलोचना की गई। शिक्षकों की बैठक में विद्यालय मर्जर, 150 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के समायोजन और विभाग को लेकर सरकार की बनाई हुई नीतियों के विरोध में चिंता जताई गई। वक्ताओं ने इसे शिक्षकों के अस्तित्व की लड़ाई बताते हुए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया। अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चिंतामणि त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री मोहम्मद शफी, कोषाध्यक्ष यशवंत कुमार भारतीया, फात्मा बानो, सलाहुद्दीन, राम मिलन, उमेश कुमार, उर्मिला भारतीया, उदय सिंह यादव, संदीप सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अच्छे लाल व सईद अब्बासी सहित कई ...