पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर जिले में कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों के मर्जर एवं प्राथमिक विद्यालयों में 150 से कम और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सौ से कम संख्या होने पर प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त करने के विरोध में आठ जुलाई को बीएसए कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। उसके बाद डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के ज्ञापन भेजा जाएगा। चार जुलाई को संबंधित विधायक, सांसद को ज्ञापन दिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दयाशंकर ने बताया कि छह जुलाई को एक बजे से एक्स पर हैशटैग अभियान चलाकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...