उन्नाव, जून 24 -- उन्नाव। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की संयुक्त बैठक एक गेस्ट हाउस में हुई। बैठक में प्रांतीय निर्देशानुसार पेयरिंग के नाम पर विद्यालयों के मर्जर के विरोध में 27जून 2025 को सभी विकास खण्डों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से देने पर विचार किया गया। पदाधिकारी ने शासन की इस व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस आदेश से गरीब मजलूमों के बच्चों से शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार छीना जा रहा है। शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बच्चों को 01 किलोमीटर की परिधि के अंदर विद्यालय उपलब्ध कराना आवश्यक है किंतु इस व्यवस्था में विद्यालय दूर हो जाएंगे। यहां पर नन्हे मुन्ने बच्चोंको जाना कठिन होगा और उनकी शिक्षा व्यवस्था भंग हो जाएगी अथवा निजी विद्यालयों में उनका शोषण किया...