सोनभद्र, जुलाई 1 -- दुद्धी/बभनी। हिन्दुस्तान संवाद। परिषदीय विद्यालयों को समायोजित किए जाने विरोध में मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विद्यालयों को मर्ज किए जाने के निर्देश को वापस लिए जाने की मांग की। अखिल भारतीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भोला नाथ अग्रहरि ने कहा कि शिक्षा विभाग एवं शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों को पेरिंग का नाम देते हुए मर्जर की प्रक्रिया अपनाए जाने का निर्देश जारी किया है। परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की 50 से कम संख्या वाले विद्यालयों का मर्जर गए जाने का निर्देश दिया गया है। इससे ग्रामीण परिवेश में रहने वाले बच्चों एवं देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह निर्देश प्रदेश के हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं के पदों को समाप्त किए जाने की ...