नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- पिरामल फाइनेंस के शेयर शुक्रवार, 7 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर फिर से लिस्ट हुए। यह कंपनी सितंबर 2025 में अपनी मूल कंपनी पिरामल एंटरप्राइजेज में मर्जर के बाद डीलिस्ट हुई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयरों ने 1,260 रुपये के भाव से डेब्यू किया, जो कि तय की गई कीमत 1,124.20 रुपये से 12% अधिक है। ध्यान रहे, इस रीलिस्टिंग के लिए कोई आईपीओ जारी नहीं किया गया था।एनसीएलटी ने सितंबर में ही दे दी थी मर्जर को हरी झंडी राष्ट्रीय कंपनी कानून ट्रिब्यूनल (NCLT) ने 10 सितंबर को पिरामल एंटरप्राइजेज का उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पिरामल फाइनेंस में मर्जर को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद, पिरामल एंटरप्राइजेज ने 23 सितंबर को मर्जर के लिए 'रिकॉर्ड डेट' (योगदाताओं को चिन्हित करने की तिथि) तय की थी।शेयरधारकों को क्या...