बगहा, अक्टूबर 30 -- मैनाटाड़ ,एक प्रतिनिधि। रक्सौल नरकटियागंज रेलखंड पर स्थित मर्जदवा स्टेशन पर अंडरपास की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ो लोगों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।अंडरपास की मांग को लेकर मर्जदवा ,लक्ष्मीपुर सहित आसपास के गांव को लोग काफी संख्या में गुरुवार को मर्जदवा रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हुये। एकत्रित होने के बाद आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुये पूर्व मुखिया चुमन प्रसाद,बृजेश कुशवाहा, विशाल यादव, सुशील यादव ,राजवंशी प्रसाद, घनश्याम कुमार ,राकेश महतो,चंदन कुमार, अनु कुशवाहा,संजू बरनवाल, करण कुमार,राजकुमार साह,जितेंद्र कुमार ,रवि कुशवाहा आदि ने बताया कि मर्जदवा बाजार से होते हुये बेतिया की तरफ जाने के लिए लंबी दूरी तय कर जाना पड़ता है ।मर्जदवा रेलवे स्टेशन के सामने ही बाजार ,स्कूल,कालेज सहित अन्य सार्वजनिक स्थल है। लेकिन अंडरपास या ...