बगहा, दिसम्बर 6 -- बेतिया/मैनाटांड,हिसं/एप्र। पुरूषोतमपुर थाना के मर्जदवा बाजार में आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने चंदन कुमार (22) तथा रौशन कुमार (21) को पेट व छाती में चाकू मारकर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घटना शुक्रवार की दोपहर 12 बजे की है। जख्मी चंदन कुमार लक्ष्मीपुर गांव निवासी जंगबहादुर साह के तथा रौशन कुमार उसी गांव के रहने वाले सुनील पासवान के पुत्र है। दोनों को गंभीर स्थिति में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर राजीव कुमार व थानाध्यक्ष सुधा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। चाकू मारने वालों की पहचान कर ली गयी है। मामला चेन्नई में...