एटा, नवम्बर 20 -- विदेश में मर्चेट नेवी में नौकरी लगावने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। झांसा देकर एजेंट ने पीड़ित को डंकी रुट से थाईलैंड भेज दिया। वहां से युवक को गलत रास्ते से म्यामांर भेज दिया और दूसरी नौकरी में लगवा दी। युवक को वहां पर तीन दिन तक भूखे रखा गया। देश वापस आने के लिए बीस-बीस हजार डॉलर की मांग की गई। जैसे-तैसे देश वापस आने पर सीबीआई ने पूछताछ कर उसे छोड दिया। अब इस मामले में हिमाचल प्रदेश के एंजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कोतवाली देहात के गांव विरामपुर निवासी देवप्रकाश यादव ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वर्ष 2018 में नोएडा की एक संस्थान से बीएचएम कोर्स किया था। कोर्स करने के बाद नौकरी की तलाश में थे। दोस्तों से जानकारी पर किसी ने संजय राणा निवासी जंगोली जनपद कांगडा हिमाचल प्रदेश के बारे में ब...