मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुरौल, एक संवाददाता। हरसिहपुर लौतन गांव में मर्चेंट नेवी के जवान अरविंद कुमार के बंद घर से चोरों ने छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली। जवान अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं। करीब डेढ़ महीने बाद घर आए तो चोरी होने की जानकारी हुई। मामले को लेकर अरविंद कुमार ने सकरा थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार संग वे पटना में रहते हैं। घर बंद रहता है। पहुंचने पर गेट खोला तो घर के अंदर सामान बिखरा था और बक्सा, ट्रंक, गोदरेज तोड़कर उसमें रखा नकद 30 हजार रुपये, चार लाख के गहने, पंखा, टीवी, पानी का मोटर, कूलर, कपड़े गायब थे। उन्होंने बताया कि करीब छह लाख की संपति चोरी की गई है। सकरा थानेदार राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...