हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के एक युवक को मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने लाखों रुपयों की चपत लगा दी। युवक की मां के खाते से 1.70 लाख रुपये उड़ा लिए। अब ठग का फोन बंद है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुखानी निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि पिछले साल दिसंबर में उसके बेटे ने मर्चेंट नेवी में नौकरी के लिए ऑनलाइन एजेंट से बात की थी। दोनों के बीच लेनदेन को लेकर बात हुई। कहा कि 20 दिसंबर 2024 को अज्ञात नंबर से ह्वाट्स ऐप पर कॉल आई। उसने नौकरी का झांसा देकर धनराशि मांगी। विश्वास में आकर युवक ने 1.70 लाख रुपये खाते में जमा करा दिए। महिला का आरोप है कि पहले दिन उसने एक खाते से दूसरे में अपने पैसे ट्रांसफर किए थे। अब जब नौकरी के लिए युवक ने अज्ञात नंबर पर कॉल किया तो फोन बंद आ रहा है। स...