बुलंदशहर, जून 5 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव औरंगपुर मोहसन उर्फ गढ़िया निवासी नीतू देवी पत्नी जसवीर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि पीड़िता का पुत्र कौशलेंद्र मर्चेंट नेवी की तैयारी कर रहा था। इस दौरान पीड़िता के मामा का लड़का जगवीर पुत्र डोरी लाल सिंह निवासी गांव बीसनपुर थाना चन्दुआ जिला अलीगढ़ ने कहा कि उसकी जान पहचान का एक व्यक्ति मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाता है। जगबीर ने विश्वजीत सिंह पुत्र विशाल चौधरी और आमीन खान निवासी सराय ख्वाजा अर्जुन नगर थाना शाहगंज आगरा से मिलवाया और आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़िता से 6 लाख 30 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी झूठा आश्वासन देते रहे। पीड़िता ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो उन्होंने चेक दे दिया। जिसे लेने से बैंक ने इनकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु...