बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक युवक की मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख रुपये ठग लिए गए। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित पक्ष की फोन कॉल रिसीव करना भी बंद कर दिया। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में क्षेत्र के गांव दौलतगढ़ निवासी पीड़ित विनोद पुत्र श्यौदान सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र आकाश सेना में भर्ती हेतु अभ्यास करने के लिए रोजाना टांडा स्टेडियम में जाता था। वहां उसके पुत्र आकाश की मुलाकात आवास-विकास प्रथम कालोनी निवासी आर्यन उर्फ बरगल से हुई। आर्यन ने उसके पुत्र को जानकारी दी कि उसका मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हो गया है और वह साढ़े पांच लाख रुपये में उसकी भी मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवा देगा। पीड़ित के अनुसार पुत्र से जानकारी मिलने पर उसने विश्व...