हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के मुताबिक सुभाष नगर निवासी शुभम पुत्र नरेश कुमार ने कोर्ट में शिकायत कर बताया कि रुड़की के पनियाला रोड निवासी अमित और सुमित पुत्र प्रमोद मलिक उनके पुराने परिचित हैं। अमित मलिक मर्चेंट नेवी में कार्यरत है। शुभम के मुताबिक वर्ष 2019 में अमित और सुमित ने मिलकर उनके भाई शिवम कुमार को मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 15 लाख रुपये हड़प लिए। उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उन्हें पैसे देने के लिए कहा। शुभम ने बताया कि 9 जनवरी से 22 जुलाई 2019 के बीच अपने, अपने पिता ...