नोएडा, नवम्बर 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। एक शिक्षिका के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने एक महिला पर नौकरी दिलवाने का झांसा देकर साढ़े सात लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिसरख कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर एक महिला मंजू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता सुरजीत कौर ने न्यायालय को बताया कि वह हरियाणा के जवाहर नवोदय स्कूल में शिक्षिका है। महिला के मुताबिक कुछ दिनों पहले उनकी मुलाकात मंजू नाम की महिला से हुई थी। मंजू ने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में युवकों ट्रेनिंग दिलवाती है। शिक्षिका ने अपने बेटे को मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के लिए आरोपी महिला से बात की। शिक्षिका ने बेटे को नौकरी दिलवाने के लिए महिला को साढ़े स...