बुलंदशहर, मई 24 -- महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री से संबंध होने का दावा करते हुए युवक से मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर 7.33 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। नौकरी नहीं लगने पर पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ। रुपये मांगने पर आरोपी ने परिवार सहित हत्या की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर महाराष्ट्र के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाली देहात के गांव सरायछबीला निवासी दीपक कुमार ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि उसका अपने दोस्त शाहनवाज के पास आना जाना था। इसी दौरान उसकी मुलाकात इरशाद महमूद मुल्ला निवासी लोधा क्राउन टलौजा सिटी खोनी बाईपास कल्यान मुंबई से हुई। इरशाद महमूद मुल्ला ने मर्चेंट नेवी की कंपनी ओएसएम थोम में 600 डॉलर प्रतिमाह की नौकरी लगवाने की बात कही। आरोप है कि नौकरी के लिए मना करने के बाद भी आरोपी बार-बार नौक...