देवघर, अक्टूबर 25 -- देवघर। नगर थानांतर्गत महावीर कॉलोनी निवासी मर्चेंट नेवी में कार्यरत धीरेंद्र कुमार से साइबर ठगी मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को साइबर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। मामले की जांच-पड़ताल करने के साथ शिकायतकर्ता से पूछताछ की गयी। उसके बाद पुलिस ने एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के लिए बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखा है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जानी है। बता दें कि धीरेंद्र गुरुवार को नगर के तिवारी चौक अवस्थित एक एटीएम मशीन से रुपए निकालने गए थे। एटीएम में कार्ड डालते ही मशीन में अचानक टेक्निकल इश्यू आने के कारण उनका कार्ड अंदर ही फंस गया। मौके पर किसी बैंक कर्मचारी या गार्ड की मौजूदगी नहीं थी, जिस कारण सहायता नहीं ले सके। उसी बीच एटीएम मशीन के पास पड़े एक कागज पर इंजीनियर का मोबाइल नंबर लिखा द...