लखनऊ, अगस्त 5 -- सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स स्थित फ्लैट में मर्चेंट नेवी के अफसर की पत्नी मधु सिंह (30) का शव फंदे से लटकता मिला। पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगा जांच की मांग की है। इंदिरानगर निवासी फतेहबहादुर सिंह के मुताबिक बीती 25 फरवरी को बेटी मधु की शादी उन्नाव के पुरवा निवासी मर्चेंट नेवी में अफसर अनुराग सिंह से की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही अनुराग बेटी को दहेज के लिए परेशान करने लगा। होली के समय उसकी मांग पूरी की। इसके बाद कुछ दिन ठीक रहा पर फिर वह प्रताड़ित करने लगा। पिता ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले मधु गर्भवती हुई तो अनुराग ने गर्भपात करा दिया। पिता फतेहबहादुर के मुताबिक सोमवार शाम अनुराग ने सूचना दी कि मधु ने फ्लैट में फांसी ली है। आनन-फानन में वह बेटी के फ्लैट पर पहुंचे तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी। इंस्पेक्टर उपेंद्र स...