देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी निवासी मर्चेंट नेवी में कार्यरत धीरेंद्र कुमार साइबर ठगी का शिकार हो गए। उनके खाते से एक लाख रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तिवारी चौक अवस्थित एक एटीएम मशीन से रुपए निकालने गए थे। एटीएम में कार्ड डालते ही मशीन में अचानक टेक्निकल इश्यू हो गई और उनका कार्ड अंदर फंस गया। मौके पर किसी बैंक कर्मचारी या गार्ड की मौजूदगी नहीं थी, जिससे सहायता नहीं ले सके। इसी बीच एटीएम मशीन के पास पड़े एक कागज पर इंजीनियर का मोबाइल नंबर लिखा हुआ दिखाई दिया। धीरेंद्र ने उस नंबर पर संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी। कॉल पर मौजूद व्यक्ति ने खुद को बैंक का इंजीनियर बताते हुए कार्ड निकालने की...