औरैया, अक्टूबर 14 -- दिबियापुर, संवाददाता। वसुंधरा के निकट देर रात हुए सड़क हादसे में छह माह बाद छुट्टी पर लौटे मर्चेंट नेवी कर्मी की मौत हो गई। हादसा रविवार रात तब हुआ जब अरुण पैतृक गांव महाराजपुर से अपने घर दिबियापुर लौट रहे थे। मृतक की शादी दो साल पहले पटना, बिहार में हुई थी और उनका दस महीने का बेटा है। अरुण की एक विवाहित बहन भी है। पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि अरुण प्रताप सिंह इंदिरा नगर दिबियापुर निवासी नौसेना से सेवानिवृत्त श्याम किशोर राजपूत के इकलौते पुत्र थे। हाल ही में छुट्टी पर घर लौटे अरुण अपने पैतृक गांव से घर लौटते समय अचानक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। गंभीर स्थिति में उन्हें मेडिकल कॉलेज चिचौली पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिवार और मोहल्ले में अरुण की मौत की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़...