लखनऊ, अक्टूबर 8 -- मर्चेंट नेवी में द्वितीय श्रेणी के इंजीनियर यशवेंद्र नाथ मिश्र की कोरिया से जापान आते समय शिप में बुधवार तड़के मौत हो गई। यशवेंद्र इंदिरानगर सेक्टर-14 के रहने वाले थे। सुबह करीब 7:30 बजे कंपनी से फोन आते ही यशवेंद्र की मां व वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमिला मिश्रा के हाथ से मोबाइल छूट गया। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिस बेटे से चार घंटे पहले बात हुई उसकी मृत्यु कैसे हो सकती है। यह देख पास खड़ी बहू स्मिता पांडेय ने कुछ पूछने की कोशिश की तो बोल नहीं सकी। सिर्फ मोबाइल की ओर इशारा किया। मोबाइल उठाते ही जैसी ही स्मिता ने हलो किया। उधर से आवाज आई कि बीडब्ल्यू द्वितीय शिपिंग कंपनी के अफसर बोल रहे हैं। उन्होंने बताया कि यशवेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। यह सुनते ही स्मिता चीख पड़ी। परिवारीजन दौड़े दोनों को ढांढस बंधाते हु...