मेरठ, अगस्त 5 -- मेरठ निवासी मर्चेंट नेवी अफसर की कार उनके आवास पर खड़ी है और दिल्ली में उनकी कार नंबर पर 14 चालान हो गए। इस संबंध में जानकारी उस समय हुई जब कार के संबंधित दस्तावेज आरटीओ में पूरे कराए गए। एसएसपी मेरठ को नेवी अफसर की ओर से बताया गया कि वह ज्यादातर शहर से बाहर रहते हैं और जिस समय ड्यूटी पर थे, उस समय भी कार के चालान दिल्ली में हुए हैं। संभव है कि कार का नंबर गलत तरीके से इस्तेमाल कर दिल्ली में कोई अन्य कार चलाई जा रही है। एसएसपी ने कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कंकरखेड़ा के शोभापुर निवासी अमित राणा मर्चेंट नेवी में अफसर है। पिछले छह-सात साल से उनकी तैनाती गुजरात में चल रही है। अमित ने एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा से शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास मारुति बोलेनो कार है जो वर्ष 2021 मॉडल है। बताया कि वह ज्यादातर ड्...