बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया। पश्चिम चंपारण जिले में मर्चा चूड़ा को जीआई टैग मिले तीन वर्ष हो चुके हैं। मर्चा धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए सीएम किसानों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। इन किसानों से भी सीएम संवाद कर सकते हैं। इसकी तैयारी कृषि विभाग कर रही है। मर्चा धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए विभाग की ओर से मांगे गए सुझाव पर तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने किसानों को प्रति एकड़ एक हजार रुपये अनुदान देने की रिपोर्ट भेजी थी। धान उत्पादक किसानों को सीएम के आगमन पर उम्मीद है रिपोर्ट पर मुहर लग जाय। सोमगढ़ निवासी किसान आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मर्चा चूड़ा की मांग के अनुरूप उसके धान की खेती नहीं हो पा रही है। जीआई टैग मिलने से जिले के मर्चा धान की पहचान बढ़ी है। फिलहाल जिले में दो हजार हेक्टेयर में मर्चा धान की खेती हो रह...