पीलीभीत, जुलाई 2 -- पीलीभीत। उच्च प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा में स्कूल चलो अभियान द्वितीय चरण एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मरौरी की ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि बालिका शिक्षा के जिला समन्वयक मनीष श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद शिक्षिका आशा ने मुख्य अतिथि, प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार ने विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय टाह पौटा और कंपोजिट विद्यालय पौटा खुर्द के कक्षा एक, दो एवं तीन के विभिन्न छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वित...