पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। विकास खंड मरौरी की ब्लाक प्रमुख को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है, जो जिला प्रशासन को उपलब्ध करा दिया गया। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद विकास खंड कार्यालय पहुंची ब्लाक प्रमुख का फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने गांवों में विकास कार्य कराए जाने का संकल्प दोहराया। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने शिकायत कर 59 सदस्यों को फर्जी मानदेय वितरण एवं स्मृति द्वार के निर्माण कराकर पंचम वित्त आयोग की धनराशि के दुरुपयोग किए जाने की जांच की मांग उठाई। आरोप की पुष्टि के बाद राज्यपाल ने मरौरी विकास खंड की प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी। इस दौरान कामकाज के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई थी। इस बीच ब्लाक प्रमुख ने शासन के निर्णय को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी। इस पर हाई...