पीलीभीत, अक्टूबर 29 -- पीलीभीत। ब्लाक प्रमुख मरौरी सभ्यता वर्मा के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार बहाल किए जाने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य आगे आए हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। साथ ही कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लाक प्रमुख मरौरी के ऊपर लगाए गए आरोप उनकी छवि को धूमिल करने के लिए लगाए गए हैं। जिन बिंदुओं को आधार बनाकर लगातार उनकी शिकायत की गई है। वह गलत हैं। लामबंद बीडीसी ने ज्ञापन में कहा कि 59 गुणा 1000 रुपये न मिलने की शिकायत किसी बीडीसी सदस्य ने नहीं की है। हस्ताक्षर फर्जी होने का दावा किया गया। ज्यादातर सदस्य बैठक में आते हैं। वो केवल अपना नाम लिखना जानते हैं। शहीद ओम प्रकाश बगुलहाई गौटिया ग्राम पंचायत गजरौला की स्मृति में एक द्वार बनाया गया, जो ...