पीलीभीत, अक्टूबर 30 -- पीलीभीत। लगातार दूसरे दिन मरौरी ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा के पक्ष में लामबंद हुए बीडीसी सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। ब्लाक प्रमुख पर लगे आरोपों को मिथ्या बताते हुए उनके अधिकारों को बहाल करने की मांग की। छह बिंदुओं पर अपना ज्ञापन ब्लाक प्रमुख सभ्यता वर्मा के समर्थन में भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को संबोधित कर एसडीएम को सौंपा गया। बीडीसी के करीब 70 सदस्यों की मौजूदगी का दावा करते हुए सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख मरौरी के अधिकार बहाल करने की मांग उठाई। कहा कि निराधार आरोप लगाए गए हैं। कुल 59 हजार रुपये के फर्जीवाड़े के आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि शहीद ओमप्रकाश बगुलहाई गौंटिया गजरौला में बना स्मृति द्वार शासन की प्राथमिकता वाला कार्य है। ब्लाक प्रमुख की शिकायत करने वाले सदस्य पर भी...