पीलीभीत, मई 22 -- पीलीभीत, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र टांडा बिजेसी में पांच दिवसीय कृषि सखी का प्रशिक्षण शिविर में आधारभूत जानकारी प्रदान की गई। प्राकृतिक खेती से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए। जनपद में गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक मरौरी में 10 क्लस्टर, पूरनपुर में 10 क्लस्टर का चयन किया गया है। प्रत्येक क्लस्टर में 120 किसान रहेंगे। इन किसानों को प्राकृतिक खेती के फायदे के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे अनाज के उत्पादन के साथ उसकी गुणवत्ता बरकरार रह सकेगी। इसी श्रृंखला में सोमवार को राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र टांडा बिजेसी में पांच दिवसीय कृषि सखी के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि गौ आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा, ज...