मधुबनी, सितम्बर 4 -- घोघरडीहा। सुपौल जिला के मरौना थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मरौना थाना क्षेत्र के मधेपुर _भलवाहि सड़क पर बुधवार सुबह तीन से चार बजे के बीच एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इस भीषण हादसे में घोघरडीहा थाना क्षेत्र के किशनीपट्टी निवासी चालक राम प्रवेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कार्पियो का अगला हिस्सा इस टक्कर में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बता दें कि स्कार्पियो किस्निपट्टी से भलवाहि होते हुए मरौना जा रही थी, तभी मरौना के पास वाहन अचानक बेकाबू हो गया। गाड़ी पहले पलटी और तेज रफ्तार में पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि चालक को संभलने का मौका तक नही मिला और उसकी जान चली गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से मशीन के कट्टर से स्कार्पियो को काटकर मृतक को निकाला गया। वहीं ...