नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- राजस्थान पुलिस के मुखिया और सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के बीच पाली जिले से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक तस्कर को पकड़कर उसे रिश्वत के बदले छोड़ देने वाले चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। पाली एसपी आदर्श सिधु ने सख्त कदम उठाते हुए चारों आरोपी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह पूरी साजिश 18 दिसंबर को रची गई थी। जानकारी के अनुसार, देसूरी और सादड़ी थाने के चार पुलिसकर्मी हेड कॉन्स्टेबल सोहनलाल, कॉन्स्टेबल बंशीलाल, हेड कॉन्स्टेबल रामकेश और कॉन्स्टेबल नच्छुराम किसी सरकारी काम से पाली मुख्यालय आए थे। लौटते समय बूसी-सोमेसर मार्ग पर उन्होंने एक संदिग्ध कार को रोका। कार डोडा-पोस्त (मादक पदार्थ) से पूरी तरह भरी हुई थी। कायदे से पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना उच्...