नई दिल्ली, अगस्त 9 -- आर्टिफीशियल इंटेलिंजेंस (AI) की मदद से रोजमर्रा की जिंदगी में ढेरों बदलाव देखने को मिल रहे हैं और इनमें से कई लाखों लोगों को प्रभावित कर रहे हैं। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि बीते दिनों AI के जरिए मौत के करीब 7 साल बाद एक युवक का टीवी पर लाइव इंटरव्यू हुआ। यह जितना चौंकाने वाला था, उससे ज्यादा चिंताजनक भी और इसे लेकर कइयों ने नाराजगी भी जताई है। लोकप्रिय पत्रकार जिम अकोस्टा ने साल 2018 में पार्कलैंड स्कूल शूटिंग में मारे गए एक स्टूडेंट जोक्विन ऑलिवर का इंटरव्यू उसकी मौत के करीब सात साल बाद लिया। दरअसल, जिम ने ऑलिवर के AI वर्जन का इंटरव्यू लिया। उन्होंने बताया कि इस AI आधारित डिजिटल अवतार के साथ लिए गए इंटरव्यू का मकसद गन कंट्रोल को बढ़ावा देना था और इसे स्टूडेंट के पिता की अनुमति से तैयार किया गया था। यह भी पढ़ें- Rs....