कानपुर, जुलाई 13 -- चकेरी। कैंट स्थित मरे कंपनी पुल पर रविवार तड़के एक डम्पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया, जिससे चालक घायल हो गया। वहीं चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पुल पर सावधानी के तौर पर टूटी रेलिंग में बैरिकेडिंग लगा दी है। साथ ही डंपर को कब्जे में ले लिया है। कैंट थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि रविवार तड़के एक खाली डंपर कैंट से मालरोड नरोना चौराहे की तरफ जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित हो रेलिंग तोड़ते हुए सेंट कैथरीन अस्पताल की तरफ गिर गया। गनीमत रही कि उस समय पुल के नीचे ऑटो पार्ट्स की दुकानें बंद होने से भीड़ नहीं थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। वही डंपर के गिरने से चालक कानपुर देहात के रनियां निवासी कृष्णा घायल हो गया। साथ ही खनासी पिंटू को भी चोटें आई हैं। डंपर मालिक पहुंचा और चालक ...