पिथौरागढ़, अगस्त 6 -- जनपद मुख्यालय की और आ रही एक कार मटेला बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए। 108 की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों के मुताबिक एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई है, अन्य चारों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बुधवार को मड़खड़ायत से पांच लोग बरेली जा रहे थे। घाट बैंड के पास सड़क बंद होने से वह जिला मुख्यालय वापस लौट रहे थे, मटेला बैंड के पास पिथौरागढ़ की ओर से आ रही एक कार से वाहन संख्या यूके 05 बी 7422 की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद कार असंतुलित होकर सड़क में पलट गई। टक्कर मारकर दूसरा कार चालक फरार हो गया। पिथौरागढ़-घाट मार्ग में गुजर रहे पिकअप चालकों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया। जाखनी निवासी एक ही परिवार क...