पीलीभीत, मई 31 -- पीलीभीत जिले में बिलसंडा के मरेना गांव में 49 मलेरिया एक्टिव केसों के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। सीएमओ डा. आलोक शर्मा के अलावा स्टेट व मंडलीय टीम बढ़े केसों के बाद शुक्रवार को मरेना पहुंची। सीएमओ ने गांव में घूम घूम कर ग्रामीणों से बातचीत की। साफसफाई फागिंग स्प्रे आदि कार्यों की समीक्षा की। ग्रामीणों को जागरूक किया। गांव में एक साथ बढ़े केसों की हिस्ट्री तलाशने के बाद बड़े अफसरों ने अब स्वास्थ्य विभाग की आशा आंगनबाड़ी एएनएम सीएचओ से लेकर एमओआईसी तक की जिम्मेदारी फिक्स कर दी है। सभी को निर्देशित किया गया है कि गांव लगातार कैम्प कर हर गतिविधि की नजर रखें। स्वास्थ्य विभाग के लिए अच्छी बात ये रही कि शुक्रवार को लगे स्वास्थ्य शिविर में हुई जांच में कोई एक्टिव केस नहीं मिला। सीएमओ ने बताया कि मरेना गांव पर हमारा फ...