जयपुर, मई 20 -- हनुमान बेनीवाल के एक बयान से राजपूत और जाट समाज के बीच संघर्ष पैदा हो गया है। सांसद हनुमान बेनीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रहे है कि जाट सबसे बड़ा क्षत्रिय है उसके बाद यादव है फिर गुर्जर है। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में लड़ाके नहीं रहे राजस्थान का इतिहास बताता है कि लोगों को लड़ने की आदत नहीं रही बेनीवाल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल दोनों समाज के बीच दूरियां पैदा कर रहा है आप सभी को याद होगा कि जब पद्मावती फिल्म का विषय आया तब मैं ही था जो राजपूत समाज के साथ खड़ा था। दरअसल, बेनीवाल ने हाल ही में कहा था कि राजस्थान में हमेशा से सेटलमेंट होता रहा है और जब मुगलों की सेना आती थी तो यहां के लोग अपनी बेटियां के रिश्ते पहले ही 70 किलोमीटर दूर लेकर पहुंच जाते थे। इस बयान स...