मधुबनी, नवम्बर 28 -- खजौली,निज प्रतिनिधि। खजौली थाना क्षेत्र के मरूकिया गांव स्थित कोरियानी टोला वार्ड-2 में शुक्रवार की सुबह एक आम के बगीचे में संदिग्ध हालत में युवक का शव पेड़ से लटका मिला। गमछा के फंदे से लटके शव की पहचान समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के उजालापुर गांव निवासी शंभू कुमार पासवान (30 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक रामजानकी ईंट उद्योग सिद्यपकला में जेसीबी चालक के रूप में कार्य करता था। सूचना मिलते ही खजौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है। ईट भट्ठा में काम करने वाले मुंशी भोगेंद्र सिंह, जिनके यहां शंभू अक्सर ठहरा करता था ने बताया कि गुरुवार की रात भी दोनों मरूकिया गांव पहुंचे थे। इसके बाद भोगेंद्र भोज में चल...