नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- धोखाधड़ी के हजारों मामले आपने सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा हैरान करने वाला मामला बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप यकीन नहीं करेंगे। ये कहानी एक बेटे की है, जिसने अपनी मां की मौत के बाद भी कई सालों तक उसकी पेंशन उठाकर ऐश की और किसी को कानोंकान खबर तक नहीं हुई। जब खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान था। दरअसल, इटली में 56 साल के एक बेरोजगार व्यक्ति पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उसने अपनी मृत मां की जगह खुद को उनकी शक्ल में ढाल लिया और सालों तक उनकी पेंशन निकालता रहा। इटली के अधिकारियों ने इस अनोखी धोखाधड़ी को मजाक में 'मिसेज डाउटफायर स्कैंडल' नाम दे दिया है। बता दें कि 'मिसेज डाउटफायर' 1993 में आई मशहूर हॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रॉबिन विलियम्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में वे तलाक के बाद बच्चों के करीब र...